ग्वालियर। ग्वालियर में एक किसान को फर्म संचालक ने हार्वेस्टर मशीन दिलाने का झांसा देकर 25 लाख की चपत लगा दी। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी नंबर दो की न्यू है। घटना का पता उस समय चला जब लोन मंजूर होने के बाद भी उन्हें हार्वेस्टर मशीन नहीं मिली तो उन्होंने फर्म संचालक पर अपने पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो पहले वह आजकल की कहकर टरकाता रहा और जब काफी समय बीत गया तो संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भदरोली में रहने वाले उपेन्द्र सिंह राठौर पुत्र सत्येन्द्र सिंह राठौर पेशे से एक किसान है। अप्रैल माह में उनकी मुलाकात आवेश नामदेव से हुई थी। आवेश ने उन्हें बताया था कि उसकी हर्षदीप एग्रोटक नाम से शॉप है और वह कृषि कार्यों से संबंधित मशीनों को लोन पर दिलवाता हैं और इससे उनका रोजगार भी बढ़ेगा और उनकी अतिरिक्त आय होगी। उनकी बातों में आकर वह लोन के लिए तैयार हो गए और हार्वेस्टर मशीन के लिए उन्होंने एप्लाई किया। कुछ दिन बाद ही आवेश ने उन्हें बताया कि उनका लोन मंजूर हो गया है और उन्हें मार्जिन मनी जमा कराना होगी। इस पर उन्होंने उसके कहे अनुसार बैंक खाते में 6 लाख 27 हजार 500 रुपए जमा करा दिए। इसके बाद उनका लोन मंजूर हो गया।
लोन मंजूर होने के बाद वह आजकल की कहकर उन्हें टरकाते रहे और हर बार एक नया वादा करते रहे। कई बार चक्कर काटने के बाद भी उसने हार्वेस्टर मशीन नहीं दी। जब उसने दबाव बनाया तो उसे साफ शब्दों में कह दिया कि उनके पास ना तो मशीन है और ना ही पैसे हैं और आगे से मशीन या पैसों की मांग की तो पीतल भर देगा। धमकी व धोखे का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने पर आकर एक किसान ने शिकायत कर बताया था कि हार्वेस्टर मशीन लोन पर दिलवाने का झांसा देकर एक फर्म के संचालक ना उसके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़ित किसान की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही और आरोपी की तलाश में पुलिस पार्टी रवाना की गई है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।