सुमावली विधायक के घर के बाहर धोखाधड़ी पीड़ित ने सुसाइड करने की कोशिश

ग्वालियर। मुरैना जिले के सुमावली से कांग्रेस विधायक आजाद सिंह कुशवाहा के घर के बाहर सीताराम शर्मा नाम के व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिससे व्यक्ति की हालत खराब होने लगी। जैसे ही जहर खाने का पता आसपास मौजूद लोगों को लगा वैसे ही लोगों ने सूचना देकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। आपको बता दें कि कांग्रेसी विधायक व उनके दामाद के खिलाफ जमीन को लेकर धोखाधड़ी के मामले महाराजपुरा व हजीरा थाने में दर्ज है। ऐसा बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति भी कांग्रेस विधायक की धोखाधड़ी का शिकार है।

 

जानकारी के मुताबिक सीताराम शर्मा कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा के गोला का मंदिर स्थित घर के सामने पहुंचा और जमीन संबंधी धोखाधड़ी को लेकर कांग्रेस विधायक के गेट पर हंगामा किया और मुख्य दरवाजे को जोर से पीट-पीटकर खोलने के लिए कहा लेकिन अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो फिर इसके बाद व्यथित होकर सीताराम शर्मा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर का असर होते ही सीताराम की हालत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए। इस घटनाक्रम के दौरान पुलिस मौके से नदारद थी। हालांकि बाद में जब पुलिस को जानकारी लगी तो वह मामले की जानकारी ले रही है।

 

अस्पताल में भर्ती पीड़ित सीताराम शर्मा का कहना है कि उसने कांग्रेस विधायक के घर के सामने जहरीली गोलियां खाईं हैं। पहले भी पीड़ित लोग कांग्रेस विधायक अजब सिंह के घर के सामने आत्महत्या करने की धमकी दे चुके हैं।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!