दिल्ली :- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ( Dr Manmohan Singh ) के मीडिया सलाहाकार रहे संजय बारू ( Sanjay Baru ) के साथ ऑनलाइन ठगी ( Online Fraud ) का मामला सामने आया है। ऑनलाइन शराब खरीदने के नाम पर ठगों ने संजय बारू को अपना शिकार बनाया हैं।
संजय बारू ने साउथ दिल्ली के हौज खास थाने में शिकायत दी है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार संजय बारू को ऑनलाइन ठगों ने 24 हजार रुपये का चूना लगाया हैं।
पुलिस ने मामले में ओला कैब ड्राइवर आबिक जावेद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ऑनलाइन शराब की फर्जी वेबसाइट बना रखी थी और वह लॉकडाउन को दौरान लोगों को ठगने का काम कर रहा था।
पुलिस को दिये शिकायत के अनुसार, ‘2 जून को संजय बारू शराब खरीदने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। सर्च करने के दौरान संजय को फेसबुक पर एक पेज मिला जिसका नाम था La Cave Wine Shop उन्होंने वहां से नंबर लेकर फोन किया, दूसरी तरफ से उन्हें ऑनलाइन पेमेंट के लिए कहा गया था।
बैंक एकाउंट डिटेल्स और टेक्निकल सर्वेलांस के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम आकिब जावेद है, जो बेहद शातिर तरीके से इन वारदातों को अंजाम दे रहा था। आकिब के अलग-अलग शहरों में फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर कई बैंक अकाउंट थे। एक बैंक में पैसे डलते ही ये उसे दूसरे और फिर दूसरे से तीसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था और फिर तुरंत उस पैसे को निकाल लेता था। आरोपी का मकसद था कि इस तरीके से वह पुलिस को जांच में भटका सकें लेकिन मोबाइल डिटेल्स और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने इसे राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि अब तक ये कितने लोगो को अपना शिकार बना चुका है।