Home एमपी समाचार आईआईटी एग्जाम के लिए फ्री परिवहन सुविधा उपलब्ध : मुख्यमंत्री

आईआईटी एग्जाम के लिए फ्री परिवहन सुविधा उपलब्ध : मुख्यमंत्री

CM

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आईआईटी जेईई-मेंस एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है जो जेईई मेन्स और नीट 2020 में समिलित हो रहे हैं। इन विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या न हो, इस उद्देश्य से आने जाने के लिए मुफ्त वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थी को 181 या मप्र ई-पास पोर्टल पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान कहां से कहां उल्लेख करना होगा। राजधानी भोपाल और उसके आसपास के जिलों के 7000 परीक्षार्थी जेईई मेंस एग्जाम में बैठेंगे। ये सुविधा जिला प्रशासन परीक्षार्थी को उपलब्ध कराएगा।

परीक्षार्थी यदि चाहे तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए दो तरफ की नि:शुल्क परिवहन सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा परीक्षार्थियों को प्राप्त करने के लिए विकासखंड और जिला मुयालय में उपस्थित होना होगा। यहां से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने की सुविधा दी जाएगी। ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, नीट की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। ये दोनों ही परीक्षाएं देश की बड़ी परीक्षाएं है योंकि इनसे आईआईटी से इंजीनिरिंग और मेडिकल की पढ़ाई का रास्ता खुलता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version