الرئيسية प्रमुख खबरें आज से फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम पेरिस में शुरू

आज से फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम पेरिस में शुरू

french open grand slam

विदेश। फ्रेंच ओपन Tennis ग्रेंड स्‍लैम आज से पेरिस में शुरू हो रहा है। कोविड महामारी के कारण दर्शकों की क्षमता पांच हजार से घटाकर एक हजार प्रतिदिन कर दी गई है। पुरूष वर्ग के पहले दौर में छठी वरीयता प्राप्‍त अलेक्‍जेंडर ज्‍वेरेव का मुकाबला डेनिस नोवाक से और शीर्ष वरीयता प्राप्‍त एंडी मरे का सामना स्‍टेन वावारिंका से होगा।

ये भी पढ़े : IPL ने Virat Kohli पर लगाया 12 लाख रुपए का जुर्माना 

महिला वर्ग में पूर्व चैम्पियन और शीर्ष वरीयता प्राप्‍त सिमोना हालेप का सामना सारा सोरिवेस से और विक्‍टोरिया अजारेंका का मुकाबला वीनस विलियम्‍स से होगा।

ये भी पढ़े : कोरोना को देखते हुए Aus. vs Afg. के बीच पहला टेस्ट मैच स्थगित

error: Content is protected !!
Exit mobile version