ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के कांच में इलाके में बीते रोज लहूलुहान हालत में मिले छोटू बाथम के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त योगेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है।दरअसल टीकमगढ़ के रहने वाले छोटू बाथम को बेहद गंभीर हालत में लोगों ने रास्ते में पड़ा देखा था। पास में ही एक बड़ा सा पत्थर रखा था जिस पर काफी खून लगा हुआ था। पुलिस ने गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में छोटू बाथम को भर्ती कराया है जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इस घटना को किसने अंजाम दिया था इसी को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो छोटू बाथम अपने एक दोस्त योगेश वर्मा के साथ जाता हुआ गली में दिखाई दिया। जब योगेश वर्मा को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि एक महीने पहले छोटू बाथम ने उसके साथ मारपीट की थी इसीलिए उसने सोची समझी साजिश के तहत उसे शराब की पार्टी पर बुलाया था।
जैसे ही छोटू पर शराब का नशा चढ़ा वैसे ही उसने पास में पड़ा एक बड़ा सा पत्थर उसके सिर में दे मारा और उसे मरा जानकर वहां से योगेश भाग निकला। पुलिस ने छोटू बाथम के हमलावर योगेश वर्मा को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लिया है ।उससे पूछताछ की जा रही है ।छोटू और योगेश आपस में दोस्त हैं। छोटू मूलतः टीकमगढ़ का रहने वाला है और ग्वालियर में रहकर मेहनत मजदूरी करता है योगेश वर्मा भी उसके साथ मेहनत मजदूरी करता है और उसका पडौ़सी होने के साथ दोस्त भी है।