ग्वालियर। ग्वालियर मिलने के लिए बुलाकर दोस्त ने छात्रा से दुष्कर्म किया और शादी का वादा कर ढाई साल तक उसका शोषण करता रहा। छात्रा को विश्वास दिलाने के लिए उसकी मां मिलकर उनको भी उनका अच्छा दामाद बनने का वादा किया। अब जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया। शोषण की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी तलाश शुरू कर दी है।
शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा में रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी दोस्ती तीन साल से पिण्टो पार्क निवासी गुलशन तोमर उर्फ गोलू से थी। दोस्ती होने के बाद उनका मेलजोल बढ़ गया और एक दिन गोलू ने उसे मिलने बुलाया और एक होटल में लेकर पहुंचा। जहां पर गोलू ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने विरोध किया तो शादी का वादा किया। बदनामी और शादी के झांसे में आई छात्रा शांत रही और आरोपी उसे अलग-अलग होटल में ले जाकर शोषण करने लगा।
छात्रा उस पर विश्वास करे, इसके लिए आरोपी ने उसकी मां को भी छात्रा से शादी की बात कही थी। इसके बाद जब भी वह शादी की कहती तो वह किसी ना किसी बहाने से उससे टाइम ले लेता था। अब जब छात्रा ने उससे शादी करने के लिए कहा तो वह जॉब की तलाश करने की कहकर दिल्ली चला गया और बात करना बंद कर दिया। जब छात्रा ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। अपने साथ हुए धोखे का शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी है।
पुलिस का कहना है कि थाने पर आकर एक छात्रा ने शिकायत कर बताया है कि उसके मित्र ने उसे शादी का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी शादी करने से साफ मुकर गया। छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Recent Comments