G-LDSFEPM48Y

सहेली के भाई ने किशोरी के साथ की अश्‍लील हरकत, मोबाइल में भेजे गंदे मैसेज

भोपाल। बैरागढ़ थाना इलाके में रहने वाली एक किशोरी के साथ उसकी सहेली के भाई ने अश्लील हरकत कर दी। विरोध करने पर उसने किशोरी के साथ मारपीट भी की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपित युवक को छेड़छाड़, पोक्‍सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बैरागढ़ थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां, भाई और मामा के साथ रहती है। किशोरी की एक सहेली ईगाह हिल्स क्षेत्र में रहती है। किशोरी का अपनी सहेली के घर आना-जाना था। इस वजह से उसकी सहेली के भाई मोहित चावला (30 वर्ष) से भी बातचीत होती थी। कुछ दिनों बाद मोहित किशोरी का पीछा करने लगा। वह उससे फोन पर बात करने का दबाव बनाने लगा। जिसके चलते किशोरी ने सहेली के घर जाना बंद कर दिया तो मोहित उसके घर के आसपास मंडराने लगा। डर के कारण किशोरी ने यह बात घर में किसी को नहीं बताई थी।

वहीं 25 सितंबर को किशोरी रोजाना की तरह संतजी की कुटिया में माथा टेकने गई थी। वहां से पैदल घर लौट रही थी, तभी नर्मदा रेस्‍टोरेंट के पास वाली गली में मोहित ने उसे रोक लिया। मोहित ने रास्ता रोकते हुए किशोरी से अश्लील हरकत करना शुरू कर दी। किशोरी ने विरोध किया तो मोहित ने उसे तमाचा मार दिया और वहां से भाग गया। बुरी तरह से भयभीत होने के कारण किशोरी ने तब भी घटना के बारे में घर में किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद मोहित किशोरी को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। साथ ही उसने किशोरी को धमकी दी कि उसके बारे में किसी से शिकायत की तो उसके मां और भाई की हत्या कर देगा। छात्रा को कई दिनों से गुमसुम देख मां ने उससे प्यार से पूछताछ की। तब किशोरी ने घटना के बारे में मां और मामा को सब कुछ बता दिया। इसके बाद मां के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रास्ता रोककर छेड़छाड़, मारपीट करने व पोक्‍सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मोहित चावला को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!