ग्वालियर। ग्वालियर में इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती के बाद युवक ने छात्रा को मिलने बुलाया और उसे लेकर एक होटल पहुंचा और धमकाकर उसके साथ गलत काम किया। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के होटल लेबल-3 की है। घटना के बाद आरोपी ने पीडि़ता के फोटो और वीडियो बना लिए। बदनामी के डर से छात्रा शांत रही तो आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा। जिससे तंग आकर छात्रा थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया है।
ग्वालियर बिलौआ निवासी 19 वर्षीय छात्रा की कुछ समय पूर्व अभिषेक जाट निवासी चीनौर से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। वह आपस में बातचीत करने लगे। दो दिन पहले अभिषेक ने छात्रा को मिलने के लिए बैजाताल बुलाया तो छात्रा उससे मिलने के लिए आई। अभिषेक उसे लेकर हजीरा चौराहा स्थित होटल लेबल-3 में लेकर आया और यहां पर आते ही उसका व्यवहार बदल गया। जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके फोटो व वीडियो बना लिया। बदनामी के डर से छात्रा शांत रही तो आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर बुलाने लगा तो छात्रा ने घटना की जानकारी परिजन को दी और थाना पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में एसआई रागिनी सिंह परमार, एएसआई सुरेन्द्र राजौरिया, आरक्षक अर्जुन, अरूण, भानू और मनीष गुर्जर चीनौर पहुंचाई तो यहां पर आरोपी अभिषेक जाट हजीरा चौराहा पर खड़ा दिखा, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।
सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि थाने पर आकर एक युवती ने शिकायत कर बताया था कि इंस्टाग्राम पर युवक से जान पहचान हुई थी। जान पहचान के बाद युवक से उसकी अच्छी दोस्ती हुई थी। 1 दिन युवक ने उसे ग्वालियर मिलने के लिए बुलाया और उसे एक होटल के कमरे में ले जाकर उसके साथ डरा धमका कर दुष्कर्म किया साथ ही उसके अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए और जिसे दिखाकर व उसके साथ गलत काम करता रहा।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।