भिंड। भिंड के एडोरी थाना क्षेत्र में एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। यह घटना गुरुवार शाम की है। नाबालिग घर से दुकान की बात कहकर निकली थी। जब वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने देर शाम पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्रेमी जोड़ा का पीछा करके रात 3:00 बजे दबोच लिया।
दरअसल एडोरी गांव में रहने वाली 10वीं की छात्रा की दोस्ती कोटा में रहने वाले डिलीवरी ब्वॉय के साथ हुई। दोनों की दोस्ती फेसबुक पर। हुईथी। युवक ने सोशल साइट पर लुभावनी फोटो डालकर नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया, इसके बाद बायफ्रेंड ने किशोरी को शादी करने का ऑफर देते हुए साथ में भागने का प्लान बनाया। युवक कोटा से अपने घर कैलारस मुरैना आया। इसके बाद गोहद पहुंचा। प्लान के मुताबिक किशोरी बस में सवार होकर शाम 4:00 बजे घर से दुकान की बात कहकर निकली और सीधी गोहद जा पहुंची।
यहां किशोरी अपने प्रेमी से मिली और दोनों बस से कैलारस जा पहुंचे। करीब 2 घंटे बाद नाबालिग किशोरी के परिजन एडोरी थाने पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एडोरी थाना प्रभारी नागेश शर्मा ने पीछा करते हुए रात 3:00 बजे प्रेमी जोड़े को उसके घर से दबोच लिया। एडोरी पुलिस इस मामले में किशोरी के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ पास्को और रेप केस की धारा में मामला दर्ज करने की बात कह रही है।
Recent Comments