G-LDSFEPM48Y

शिक्षिका से फेसबुक पर की दोस्ती, फिर नशा देकर किया दुष्कर्म

भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली शिक्षिका की इंटरनेट मीडिया के माध्यम फेसबुक पर ने दोस्ती की, बाद में उसे कोल्ड ड्रिक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसने युवती के साथ रेप किया। बाद में युवती ने थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोलार पुलिस के अनुसार 29 वर्षीय युवती कमलानगर क्षेत्र में रहती है। वह एक निजी स्कूल की शिक्षिका है। दो साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती नितिन नाविक नाम के युवक से हो गई। कुछ दिनों की चैटिंग के बाद नितिन ने युवती का फोन नंबर ले लिया तथा बात करने लगा। फरवरी 2021 में नितिन एक दिन युवती को अपने साथ कजलीखेड़ा वाले घर पर ले गया। यहां पर उसने युवती को अपनी मां और बहन से भी मिलाया। युवक ने युवती को कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। युवती को जब होश आया तब तक उसके साथ दुष्कर्म हो चुका था। युवती ने जब अपने परिजनों तथा पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो उसने कहा कि वह जल्द ही शादी कर लेगा। अब उसने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने शादी के कई बार बात की नितिन नहीं माना।बाद में मामला थाने में दर्ज कराया गया है, आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक टीलाजमालपुरा इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाली किशोरी के साथ उसके ही मोहल्ले में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी टीला इलाके में रहती। उसकी कॉलोनी में ही राहुल नाम का युवक रहता है। एक ही कॉलोनी में रहने के कारण दोनों के बीच लंबे समय से जान-पहचान थी। राहुल का किशोरी के घर आना-जाना था। दो दिन पहले वह किशोरी घर गया। यहां पर सूनेपन का फायदा उठाते हुए उसने किशोरी के साथ रेप किया। इसके बाद वह डरा-धमकाकर मौके से भाग निकला। किशोरी ने कल मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!