आज से रोजाना 15000 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन माता वैष्णो देवी के 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई कमी के मद्देनजर एक नवंबर से रोजाना माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संया में इजाफा किया जा रहा है। अब रविवार से देशभर से आए 15 हजार श्रद्धालु रोजाना माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे, पहले यह संया 7000 थी। 
 
 
 
इसके साथ ही 14 दिन के होम क्वारंटाइन की शर्त को भी हटा लिया गया है। स्थानीय श्रद्धालुओं को पहले की तरह ही प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी, नए ताराकोट मार्ग और कटड़ा हेलीपैड पर कोरोना टेस्ट कराना होगा। दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आनी होगी यात्रियों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय पहले की तरह जारी रहेंगे। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना होगा।
visit Mata Vaishno Devi
visit Mata Vaishno Devi

जम्मू -कश्मीर के आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास, पुनर्निर्माण विभाग ने अनलॉक-5 के दिशा निर्देशों में संशोधन किया है। अनलॉक-5 के नियमों और निर्देशों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!