G-LDSFEPM48Y

मराठा समाज के मुक्तिधाम की दुर्दशा पर समाज में रोष, बीजेपी अध्यक्ष को लिखा पत्र, जल्द करवाएं अवस्थाओं को दूर

ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक एवं मराठा समाज के वरिष्ठ नेता बाल खांडे ने मराठा समाज के मुक्तिधाम की दुर्दशा पर बीजेपी जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। पत्र में मराठा मुक्तिधाम में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए कलेक्टर और कमिश्नर के संज्ञान में लाने की बात कही गई है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहां है, कि अगर जल्द अव्यवस्थाओं को दूर नहीं किया गया ,तो वह मुक्तिधाम को दूसरे समाज के लोगों के अंतिम संस्कार के लिए बंद कर देंगे।

दरअसल कोरोना महामारी संकट में मराठा समाज की सहमति से समाज के मुक्तिधाम में दूसरे समाज के शवो का भी दाह संस्कार किया जा रहा है। लेकिन कुछ ही दिनों में मुक्तिधाम दुर्दशा का शिकार बन गया है। चारों ओर अवस्थाएं फैली हुई है ,ऐसे में मराठा समाज के नेता बाल खांडे ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा है, कि मराठा समाज मुक्तिधाम में चारों ओर जले हुए शवो की राख और कचरा फैला हुआ है।

 

तो वही 3hp की दोनों मोटर भी फुक गई है। मुक्तिधाम में चारों ओर फैली अव्यवस्थाओं पर उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष से इस पूरे मामले को कलेक्टर और कमिश्नर के संज्ञान में लाने की बात लिखी है। ऐसे में उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष से नगर निगम के अधिकारियों को जल्द नई मोटर डालने और मुक्तिधाम की साफ-सफाई करने के लिए बात की है। बाल खंडे ने आरोप लगाया है ,कि उन्हें प्रशासन ने मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं को ठीक रखने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज मुक्तिधाम की दुर्दशा बहुत ज्यादा खराब हो गई हैं और इससे जल्द दुरुस्त नहींं किया गया ,तो वह समाज की नाराजगी को देखतेे हुए मुक्तिधाम को दूसरे समाज के लोगों के अंतिम संस्कार के लिए बंद कर देंगे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!