इंदौर में 5 साल की छात्रा को ड्रग्स और शराब देकर किया गैंगरेप

इंदौर| (madhyapradesh) में 15 साल की किशोरी के साथ (Gangrape) का मामला सामने आया है 6वीं में पढ़ने वाली इस छात्रा को मादक पदार्थ देकर हवस का शिकार बनाया गया मासूम की माने तो जबरन ड्रग (Drug)और शराब (alcohol) पिलाकर दो महीने से उसका शोषण किया जा रहा था पूरे मामले में बिंदु नामक महिला का नाम सामने आया है जो (MDMA), ब्राउन शुगर, कोकीन की सप्लाई करती है

वह मासूम को भी इस धंधे में धकेल रही थी विजय नगर पुलिस (City police) के मुताबिक, स्कीम-78 निवासी 15 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर गजनी ठाकुर, अमन वर्मा, बिंदु दीदी और अन्य के खिलाफ अपहरण, (Gang rape) की धाराओं में केस दर्ज किया गया है छात्रा ने (SI) प्रियंका शर्मा को बताया कि 14 नवंबर को गजनी और अमन घुमाने के बहाने उसे लेकर गए यहां कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी नशे की हालत में स्कीम-78 स्थित एक होटल में ले गए और दुष्कर्म किया।

ये भी पढ़े :बिजली वृद्धि पर ऊर्जा मंत्री का जवाब , किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं 

आरोपी उसे दो दिन बाद एक महिला के घर लेकर गए यहां पर उन्होंने नशा किया और उसे भी जबरन नशा करवाया नशे की हालत में उसे फिर से होटल लेकर गए और दुष्कर्म (Misdeed) किया तीन दिन दुष्कर्म (Misdeed) करने के बाद उसे घर छोड़ गए छात्रा को ड्रग (Drug) की लत लग चुकी थी|

ये भी पढ़े : SDM और तहसीलदार 24 घंटे से लापता , सूचना देने पर MLA ने किया इनाम का ऐलान 

आरोपी उसे ड्रग्स देने के बहाने दुष्कर्म करने लगे थे 31 दिसंबर को भी दोनों आरोपी उसे बिंदु के घर लेकर गए वहां तीन लड़के पाउडर (Powder) पी रहे थे आरोपियों ने छात्रा को (intoxication) करवाया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे ड्रग सप्लाई करने के लिए कहा था उसे बताया था कि वह उज्जैन से ड्रग खरीदकर बच्चों को बेचते हैं बिंदु भी उनके गिरोह में शामिल है आरोपियों ने यह भी बताया कि स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी तादाद में उनसे ड्रग खरीदते हैं पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ा है।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!