G-LDSFEPM48Y

नबालिग छात्रा से गैंग रेप, गर्भवती होने पर खिलाई टेबलेट 

ग्वालियर। ग्वालियर में घर में अकेली एक 16 वर्षीय नबालिग छात्रा के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया है। बदमाशों ने उसे उसके ही फ्लैट में बंधक बनाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया है। उसकी आवाज नहीं आए इसलिए एक युवक उसका मंुह दबाए रहता था। यही नहीं कुछ दिन बाद छात्रा के गर्भवती होने का पता लगा तो उसे टेबलेट खिलाकर गर्भपात करा दिया।पीड़ित छात्रा ने सारी बात अपनी मां को बताई तो तीनों युवक भड़क गए। उनके घर पहुंचकर मां-बेटी को धमकाया कि यदि थाने में रिपोर्ट की तो उन्हें जान से मार देंगे। पीड़िता ने मामले की शिकायत विश्वविद्यालय थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। देर रात एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

 

 

विश्वविद्यालय क्षेत्र स्थित सिंधिया नगर में मल्टी मंे रहने वाली 16 वर्षीय काजल (बदला हुआ नाम) 11वीं की छात्रा है। वह अपनी मां के साथ फ्लैट में रहती है। उसकी मां मल्टी के नीचे ही शॉप का संचालन करती है। 22 अप्रैल को मां दुकान पर चली गई थी। वह घर में अकेली थी। तभी विक्रम अनुरागी, रोहित गोस्वामी और गौरव पवैया घर में घुस आए। उन्होंने अंदर से दरवाजे की कुंडी बंद कर दी। इसके बाद तीनों नेे बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। उसने विरोध किया तो धमकाय कि किसी से कहा तो उसकी बदनामी कर देंगे। बदमाशों की धमकी से डरकर वह चुप रही।

 

 

गैंगरेप की घटना के बाद 10 मई को पीड़िता को पीरीयड नहीं आए तो उसने एक आरोपी को बताया कि तुम्हारे कारण में गर्भवती हो गई हूं। इस पर आरोपी उसे एक टेबलेट दे गए। छात्रा ने टेबलेट खाई तो गर्भपता हो गया। 20 मई तक वह ठीक हुई तो उसने अपनी मां को सब कुछ बता दिया। जिस पर 23 मई को यह तीनों लोग घर आए और गाली गालौच करने लगे। मां-बेटी को धमकाया कि अगर पुलिस में रिपेार्ट की तो उसे जान से मार देगे। पीड़िता की शिकायत पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने तीनों युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी संतोष मिश्रा का कहना है कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर गैगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बाकी दो की तलाश जारी है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!