G-LDSFEPM48Y

MP के इस जिले में पेड़ की जड़ से प्रकट हुई गंगा

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी नगर में आज सुबह एक पेड़ से बहती जल धारा को देख लोग अचंभित हो गए। देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग पेड़ से निकली जल धारा को देखने पहुंचे। लोगों में एकाएक आस्था जागृत हो गई। लोगों ने गंगा माई के जयकारों के साथ पेड़ से निकली जलधारा की पूजा अर्चना शुरू कर दी।

 

 

जानकारी के अनुसार पोहरी नगर के मुख्य बाज़ार के ब्लॉक रोड़ पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों शीशम के पेड़ से पानी वहता हुआ दिखाई दिया। लोगों ने करीब से जा कर देखा तो उनमें स्वच्छ जल की धारा वह रही थी। जिसे देख लोग हैरत में पड़ गए और देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, लोगों के उमड़े हुजूम में आस्था जागी, किसी ने इसे चमत्कार बताया, किसी ने गंगा मैया की माया, पेड़ से जल धारा वहने की खबर पोहरी नगर में आग की तरह फैल गई। लोगों ने वहती जल धारा की पूजा अर्चना करते हुए गंगा मैया के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। गोपी जाटव का कहना कि वह सुबह से देख रहे है कि पेड़ से निकलता पानी बंद नहीं हुआ है गोपी जाटव ने इसे गंगा माई का चमत्कार बताया है।

 

 

बताया गया है जिस शीशम के पेड़ से जल धारा बह रही है, वह पेड़ वर्षों पुराना है। सालों बीत जाने के बाद पेड़ की जड़ों के खोखला होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पेड़ के आस-पास जमीन में पानी की पाइप लाइन भी बिछी हुई है। सम्भवत फूटी पानी की पाइप से निकला पानी भी पेड़ की जड़ों के सहारे निकल सकता है। पोहरी एसडीएम बी नाडिया का कहना है कि उन्हें भी पेड़ से पानी बहने की सूचना प्राप्त हुई है। जांच कराने के बाद असल मामला स्पष्ट हो सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!