इंदौर : शुक्रवार से 10 दिनी गणेश महोत्सव शुरू हो रहा है और इसे लेकर खजराना गणेश मंदिर में जबरदस्त तैयारियां की जा रही है। भगवान श्री गणेश को इस बार यहां 51 हजार मोदक का भोग लगेगा। शुद्ध देशी घी के इन लड्डूओं को बनाने के लिए लगातार काम चल रहा है। इसके अलावा मंदिर में विशेष सजावट भी की जा रही है। गर्भगृह में फूलों से विशेष श्रृंगार किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : थाईलैंड में ‘सिटी ऑफ़ गणेशा’, गणेशा की सबसे बड़ी मूर्ति भी यहीं पर
गणेश चतुर्थी पर इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना मंदिर में भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया। इस मौके पर भगवान गणेश जी का श्रंगार 2 करोड़ से अधिक के आभूषणों से हुआ। वहीं 51 हजार लड्डुओं का भगवान गणेश जी को भोग लगा। पूरे दस दिनों तक अलग अलग लड्डुओं का भोग लगेगा। पिछले कुछ दिनों से मंदिर के अन्नक्षेत्र में मोदक(लड्डू) बनाने का काम चल रहा है। मोदक के भोग की परंपरा लंबे समय से निभाई जा रही है। 10 दिनों तक गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर मंदिर में भी भव्य तैयारियां की जा रही हैं।
ये भी पढ़े : थाईलैंड में ‘सिटी ऑफ़ गणेशा’, गणेशा की सबसे बड़ी मूर्ति भी यहीं पर