Saturday, April 19, 2025

प्रयागराज एक्सप्रेस में लगे गेट, दो स्टेशनों पर हुआ हंगामा, लोगों ने की पत्थरबाजी

छतरपुर। वर्तमान में प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। हालांकि, रेलवे विभाग ने कुंभ यात्रा के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है, लेकिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण ये ट्रेनें भी पर्याप्त नहीं हो पा रही हैं।

स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि ट्रेनें पूरी तरह भरी हुई आ रही हैं और स्टेशनों पर यात्रियों को बैठने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है।

छतरपुर जिले के हरपालपुर और छतरपुर रेलवे स्टेशनों पर सोमवार और मंगलवार की रात प्रयागराज एक्सप्रेस पहुंची, जो पहले से ही पूरी तरह भरी हुई थी। अंदर बैठे यात्रियों ने दरवाजे बंद कर दिए थे, जिससे बाहर खड़े यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। इससे गुस्साए यात्रियों ने पत्थर मारकर ट्रेन के कांच तोड़ दिए।

रेलवे स्टेशनों पर स्थिति बिगड़ती जा रही है, क्योंकि श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और यात्री परेशान हो रहे हैं। रेलवे विभाग ने खजुराहो स्टेशन से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, लेकिन इन ट्रेनों में भी अधिक भीड़ हो रही है, जिससे यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की संभावना है। जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि हालात की गंभीरता को देखते हुए और ट्रेनें चलाने पर विचार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!