ग्वालियर। ग्वालियर की 53 वर्षीय गीता सिंह ने मंगलवार को केबीसी में एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं। सात करोड़ के 16वें सवाल का सही जवाब नहीं आने पर उन्होंने खेल को बीच में छोड़ देना ही उचित समझा। उनके पति कुलदीप सिंह ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। गीता की दो बेटियां और एक बेटा है। शादी के बाद घर-परिवार की जिम्मेदारियां संभालने के लिए गीता को पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। इसके कई सालों बाद उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। गीता बताती हैं, मैं पिछले करीब 15-16 साल से केबीसी की हाट सीट पर आने की कोशिश कर रही थी। साल 2010 और 2020 में मैं आडिशन राउंड तक पहुंची भी। इस बार मुझे अपनी मंजिल मिल ही गई। शो में जब अमिताभ बच्चन जी ने कहा कि आपने यह क्या कर दिया, आपने एक करोड़ जीत लिया है, तब वे मेरे लिए सबसे यादगार पल थे।
बात दे गीता ने बताया मैं शादी के पहले भी एलएलबी करना चाहती थी, लेकिन तब परिवार की जिम्मेदारियों और माहौल की वजह से नहीं कर पाई। लेकिन मैंने अपनी इच्छा को खत्म नहीं होने दिया। जब मेरे बच्चे बड़े हो गए तो पढ़ाई छोड़ने के करीब 15-16 साल बाद मैंने पति से एलएलबी करने की इच्छा जाहिर की। साल 2003 में एलएलबी करने के बाद मैं सिविल जज बनना चाहती थी, लेकिन तबतक उम्र निकल चुकी थी। इसके बाद मैंने अपना पूरा ध्यान केबीसी की तरफ देना शुरू किया।