18.1 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

अपनी कार को आज ही कराएं इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट,5 साल तक नहीं खर्च होगा एक पैसा

Must read

नई दिल्ली।पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश में बहुत तेजी से बढ़ी हैं। अधिकतर राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के करीब हैं या उससे भी ज्यादा पहुंच चुके हैं। इससे परेशान होकर लोगों ने इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदनी शुरू कर दी हैं। हालांकि भारत में अभी तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बहुत ज्यादा विकल्प नहीं हैं। जो गाड़ियां मिल भी रही हैं, उनकी कीमत बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप अपनी पुरानी डीजल या पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलवा सकते हैं। इसमें लगभग 7 दिन का समय लगता है और आप डीजल-पेट्रोल के झंझट से मुक्त हो जाते हैं।3

बात दे पेट्रोल और डीजल की कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने वाली अधिकतर कंपनियां हैदराबाद में हैं। ईट्रायो और नॉर्थवेएमएस जैसी कंपनियां किसी भी पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदल देती हैं। आप अपनी वैगनआर, ऑल्टो, डिजायर, i10, स्पार्क या दूसरी कोई भी पेट्रोल या डीजल कार इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करा सकते हैं। इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इनसे संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : सीएम शिवराज आज करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर के साथ कॉन्फ्रेंस , MP में बढ़ते आपराध को रोकने, NCRB के आंकड़ों पर होगी चर्चा

पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने वाली कंपनी 5 साल की वारंटी भी देती हैं। ऐसे में आपको अगले 5 साल तक कार में कोई खर्च नहीं करना पड़ता है। बैटरी पर भी 5 साल की वारंटी रहती है और इसके बाद ही उस पर भी खर्च आता है। इलेक्ट्रिक कार में पेट्रोल या डीजल कार की तरह सालाना सर्विस भी नहीं होती है। कंपनी आपको किट और सभी पार्ट्स का वारंटी सर्टिफिकेट भी देती हैं, जो सरकार और RTO से मान्यता प्राप्त होता है।

ये भी पढ़े : IPL 2021: विराट कोहली छोड़ेंगे RCB की कप्तानी

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!