शिवपुरी। शिवपुरी जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक मासूम और महिला की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर में सवार 36 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत मांढा की घाटी के पास का बताया जा रहा है। हादसे में घायल मजदूरों का इलाज बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में जारी है
जानकारी के अनुसार मजदूर सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर दीवान की बामौर से ढेकुंआ गांव के एक फार्म (सेसई) पर टमाटर की पौध लगाने जा रहे थे। ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से वाहन दौड़ा रहा था। जिसके चलते अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली का संतुलन बिगड़ा और वह असंतुलित होकर मांढा घाटी के पास पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था ट्रैक्टर रोड़ पर पलटा जबकि ट्रॉली ट्रैक्टर में से निकल कर कई मीटर दूर सड़क किनारे नीचे उतरकर पलट गई। हादसे में सभी मजदूर घायल हुए। लेकिन मजदूरों में शामिल 35 वर्षीय महिला अचला आदिवासी निवासी मायापुर और एक तीन वर्षीय बच्ची कृष्णा पुत्री ब्रजभान आदिवासी निवासी गौरा टीला की मौत हो गई।
रन्नौद थाना पुलिस ने 108 एम्बुलेंस सहित पुलिस वाहन एवं अन्य हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की मदद से सभी घायलों को बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। घायल मंगल सिंह लोधी ने बताया कि वह कई दिनों से ढेकुंआ गांव के समीप सेसई के एक फार्म हाउस पर टमाटर की पौध लगाने जाते थे। सुबह भी हर रोज की तरह ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर फार्म पर टमाटर की पौध लगाने की मजदूरी करने निकले थे।