इंदौर। इंदौर में मैट्रीमोनियल साइट पर वीडियो कॉल पर चैटिंग करने और अश्लील वीडियो बनाकर एक युवक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवती ने युवक से एक लाख रुपये भी हड़पे हैं। पीड़ित इंजीनियर ने इंदौर के साइबर सेल थाने में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले प्रदेश में व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करने के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन मैट्रीमोनियल साइट पर चैटिंग कर युवक को ब्लैकमेल करने का पहला मामला है।
जानकारी के अनुसार इंदौर के एक इंजीनियर एक नामी मैट्रीमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाकर रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसके बाद उसे एक युवती का फोन आया और दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई। एक दिन युवती ने न्यूड वीडियो कॉल कर इंजीनियर के साथ वीडियो बना लिया और फिर उसे ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की। युवती ने युवक से एक लाख रुपये भी ऐंठे हैं। साइबर सेल में शिकायत के बाद फिलहाल इंदौर की सायबर सेल टीम मामले की जांच कर रही हैं। इस मामले में एसपी जितेंद्र सिंह का कहना है युवक की शिकायत आई है, इस मामले में जल्द खुलासा किया जाएगा। राज्य साइबर सेल समय-समय पर सायबर ठगी के बारे में एडवाइजरी जारी करता है लेकिन बावजूद इसके लोग साइबर ठगों के जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो जाते हैं।