युवती ने सहेली के मंगेतर के पेट में घोंपा चाकू

उज्जैन। सेंटपाल स्कूल के पास गुरुवार रात सड़क पर उस समय हंगामा मच गया जब देवास निवासी युवती ने युवक के पेट में चाकू मार दिए। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद से आरोपी महिला फरार हो गई। मामले में चिमनगंज पुलिस जांच कर रही है।

 

गुुरुवार रात सेंटपाल स्कूल की ओर से अपने घर जा रहे ढांचा भवन निवासी 20 वर्षीय कनिष्क शर्मा को देवास निवासी आयुषी मिली और युवती ने कनिष्क पर हमला कर उसके पेट में चाकू घोंपकर भाग गई। चाक़ू लगने से कनिष्क गंभीर घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीआई जितेंद्र भास्कर ने बताया कि कनिष्क को उसकी मंगेतर की सहेली ने चाकू मारा है। कनिष्क के बयान देने की स्थिति में नहीं है। युवती चाक़ू मारने के बाद से फरार है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हुई,लेकिन यह पता चला है कि कनिष्क युवती के परिजनों से उसकी शिकायत करता था । संभवतः इसी से आक्रोशित होकर उसने हमला किया है। मामले में केस दर्ज कर आरोपी युवती को तलाश कर रहे है। उसके पकड़ाने पर सहीं कारण पता चल सकेगा।

 

जानकारी के अनुसार बातया जा रहा है की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद चिमनगंज मंडी थाने के टीआई जितेंद्र भास्कर ने बताया की घटना मौके पर लगे सीसी टीवी में कैद हुई है। जानकारी के बाद पुलिस रात तक फूटेज तलाश रही थी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!