G-LDSFEPM48Y

सरकारी स्कूल की छात्राओं को पानी की बोतल में भरकर पिलाई के पेशाब

मंडला। सीधी जिले के बाद अब मंडला जिले में भी पेशाब कांड जैसा मामला होने की जानकारी सामने आई है। जिले के विकासखंड के बिछिया के ग्राम लफरा के हाई स्कूल की तीन छात्राओं के पानी की बॉतल में पेशाब मिलाने की बात सामने आ रही है। छात्राओं के अनुसार एक छात्रा ने तो पेशाब मिला पानी पी भी लिया था, जबकि दूसरी छात्रा ने स्मैल आने पर पानी छोड़ दिया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन तीनों छात्राओं के साथ ऐसी हरकत स्कूल के छात्र या किसी और ने की है। घटना के बाद छात्राओं के पालकों और ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं, खबर के बाद प्रशासन और पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है।

 

 

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारियों की टीम जांच करने स्कूल पहुंची। इस दौरान जांच टीम ने तीनों छात्राओं से चर्चा करते हुए पानी की बोतल की जब्ती बनाई और जांच के लिए आगे रवाना किया। इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त विजय टेकाम के मुताबिक हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा शिकायत मिली थी। जिसके बाद पानी की बोतल को जांच के लिए भेजा है इसलिए इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता की वो पेशाब की स्मैल है या नहीं हालांकि छात्राओं ने पांच लोगों पर संदेह व्यक्त किया है, जिनसे पूछताछ की जाएगी।

 

 

कला संकाय की 11वीं की छात्रा के अनुसार घटना करीब ढाई बजे की है, जहां कक्षा में रखी बोतल जब उसने पीने के लिए उठाई तो उसमे से पेशाब की गंध आ रही थी। जिसके बाद एक छात्रा ने अपनी बोतल का पानी फेंक दिया, लेकिन दूसरी छात्रा ने मामले की शिकायत शिक्षक से की। हालांकि पीड़िता की बात सुन शिक्षक ने जांच करवाने की बात कही थी, लेकिन जैसे ही मामला परिजनों तक पहुंचा तो परिजन स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे, जिसके बाद मामला शिक्षा विभाग से लेकर जनजाति कार्य विभाग तक जा पहुंचा और संयुक्त टीम जांच करने पहुंची है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!