G-LDSFEPM48Y

फांसी के फंदे पर झूली युवती, प्रेम-प्रसंग के चलते की आत्महत्या

रायसेन। रायसेन में 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली युवती। किराए के मकान में युवती अकेली रहती थी। आज सुबह एक लड़का वहां पहुंचा और उसने मकान में लोगों से पूछा कि युवती सुबह उठी या नहीं जब उन्होंने जवाब दिया नहीं, तो वह लड़का वहां से तुरंत चला गया। उसके बाद मकान मालिक ने दरवाजा की कुंडी बजाई तो काफी देर तक युवती ने दरवाजा नहीं खोला इसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने लोगों की मदद से गेट को खुलवाया तो देखा युवती फांसी पर झूल रही थी।

 

 

जानकारी के अनुसार रायसेन शहर के वार्ड क्रमांक 13 स्वर्गीय धन्नालाल उपाध्याय के मकान में पिछले 6 वर्षों से किराए से रह रही 23 वर्षीय प्रीति आदिवासी ने छत में लगे कुंदे पर दुपट्टा बाधा, फिर कुर्सी रख उस पर टंकी रखकर फंदा गले में लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

 

 

प्रथम दृष्टि से देखा जाए तो मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है, क्योंकि आज सुबह जब युवती ने 8 बजे तक गेट नहीं खोलें। इस दौरान नकतरा निवासी एक युवक युवती के कमरे तक पहुंचा था जिसने पास ही रह रहे लोगों से पूछा था कि आज प्रीति उठी है या नहीं, लोग इससे पहले कुछ समझ पाते वह युवक वहां से चला गया और मकान मालिक द्वारा जब युवती के कमरे के गेट बंद देखे गए तो उनको शक हुआ। उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी थी बताया जा रहा है की मृतका प्रीति के पास अक्सर युवक का आना-जाना बना रहता था। जब युवती ने फांसी लगाई तो उसका मोबाइल भी पास में ही रखा था, जिसको पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। मोबाइल में लॉक लगे होने के कारण अभी यह पता नहीं चल पाया कि युवती ने आखिरी बार किस से बात की है या उसमें कोई फांसी लगाने के पहले वीडियो है क्या। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!