गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से मांगी ये चीज, नही दी तो कुल्हाड़ी से की हत्या

जबलपुर। जबलपुर जिले में एक युवती को शादी के वादे से मुकरना भारी पड़ गया। युवती के प्रेमी ने उस पर कुल्हाड़ी हमला कर दिया। इस हमले में उसके पैर पर गंभीर चोट लग गई। लड़की की चीख सुन मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. घटना गुरुवार दोपहर सूपाताल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि गढ़ा थाना इलाके के सूपाताल में अतुल रजक अपनी प्रेमिका पूजा से मिलने पहुंचा। इसी दौरान दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया और अतुल ने कुल्हाड़ी से सबसे पहले पूजा के पैरों पर हमला किया। इसके बाद वह उसकी गर्दन पर वार करने ही वाला था, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर बुला लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर घायल पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया।

इस घटना को लेकर एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि अतुल और पूजा एक-दूसरे को पसंद करते थे और उनकी शादी होने वाली थी। लेकिन, पूजा ने अतुल से पढ़ाई करने की इच्छा जाहिर की और इसके लिए कुछ पैसे मांगे। अतुल ने उसकी इच्छाओं का सम्मान करते हुए शादी की तारीख बढ़ा दी और 35 हजार रुपये दे दिए।

अब कुछ दिनों पहले पूजा ने अतुल से शादी करने से इनकार कर दिया। पूजा के इस फैसले से अतुल नाराज हो गया और अपने पैसे वापस मांगे। इसके बाद पूजा ने उसे 10 हजार रुपये का एक मोबाइल दिया और बाकी पैसे देने से मना कर दिया। अतुल पैसों के लेनदेन की बात करने पूजा से मिलने पहुंचा था। यहां दोनों के बीच विवाद हो गया और अतुल ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।लड़की की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!