G-LDSFEPM48Y

प्रेमिका की दूसरी शादी हुई, तो प्रेमी ने होटल में बुलाकर मारी गोली

ग्वालियर। ग्वालियर में एक ब्यूटीशियन की शादी दूसरी जगह तय होने से गुस्साए बॉयफ्रेंड ने उसे गोली मार दी। बॉयफ्रेंड अमित शनिवार को ब्यूटीशियन गर्लफ्रैंड को लेकर होटल में पहुंचा। अमित ने ब्यूटीशियन से दूसरी जगह रिश्ता हुए रिश्ते को तोड़ कर खुद से शादी करने की गुजारिश की। जब ब्यूटीशियन तैयार नहीं हुई तो बॉयफ्रेंड ने उसे गोली मार दी। ब्यूटीशियन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, वारदात के बाद बॉयफ्रेंड ने फरार होने की बजाए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

होटल में गोली चलने से हड़कंप मचा…

ग्वालियर के शिंदे की छावनी इलाके में स्थित होटल हैबिटेट इन में शनिवार शाम गोली चलने से हड़कंप मच गया। रूम नंबर 204 में अमित नाम के लड़के ने अपनी ब्यूटीफुल गर्ल फ्रेंड आरती सेन को गोली मार दी। ग्वालियर के लक्ष्मीगंज इलाके में रहने वाला अमित सेन डबरा निवासी ब्यूटीशियन आरती सेन से प्यार करता है। दोनों तीन साल से एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं, लेकिन पिछले महीने आरती की शादी दूसरी जगह तय हो गई, अप्रैल महीने आरती की शादी होने वाली थी, इसी से नाराज़ अमित सेन ने आरती पर जानलेवा हमला कर दिया। गोली लगने से घायल आरती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

शादी के लिए तैयार नही होने पर मारी गोली..

 

शनिवार को अमित अपनी गर्लफ्रैंड आरती को लेकर होटल हैबिटेट इन पहुंचा था। अमित ने आरती से दूसरी जगह तय हुई शादी को तोड़ने के लिए कहा, लेकिन आरती ने अपने घर वालों की मर्जी का हवाला देकर रिश्ता तोड़ने से इनकार कर दिया। काफी समझाने के बाद भी आरती ने अमित से शादी करने के लिए इनकार कर दिया। इसके बाद नाराज अमित ने कट्टा निकालकर आरती के माथे पर गोली चलाई, लेकिन फायर मिस हो गया, माजरा समझते ही आरती ने भागने की कोशिश की तो अमित ने फिर फायर किया,कट्टे से निकली गोली आरती के पेट में जा लगी। आरती को गोली मारने के बाद अमित ने भागने की बजाए, खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। इंदरगंज पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!