28.1 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

प्रेमी के चक्कर में प्रेमिका को जाना पड़ा जेल, घर वालों को चाहिए अफसर बहू

Must read

ग्वालियर। महाराष्ट्र की सनमति क्षिप्रे बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में असिस्टेंट कमांडेंट के फेक जॉइनिंग लेटर के साथ पकड़ी गई। वह ग्वालियर के एक बैंक इम्प्लॉई से प्यार करती है। लेकिन, लड़के की फैमिली को अफसर बहू चाहिए। प्यार की खातिर सनमति ने इंटरनेट से कुछ पुराने जॉइनिंग लेटर निकाले और हेरफेर कर BSF अकादमी टेकनपुर में असिस्टेंट कमांडेंट का फर्जी जॉइनिंग लेटर घर पर ही बना डाला। उसने सोचा था शादी हो जाएगी तो सब बता देगी, लेकिन इससे पहले ही उसे जॉइनिंग कराने के लिए ससुरालवाले बीएसएफ अकादमी ले गए। जॉइनिंग लेटर फेक होने पर बीएसएफ के अफसरों ने पुलिस को बुलाकर उसे फ्रॉड केस में गिरफ्तार करा दिया।

कोलापुर (महाराष्ट्र) की सनमति क्षिप्रे 21 फरवरी को BSF अकादमी टेकनपुर (ग्वालियर) में लेटर लेकर असिस्टेंट कमांडेंट की ट्रेनिंग लेने पहुंची थी। वहां अपना जॉइनिंग लेटर दिया तो ट्रेनिंग ऑफिसर अपनी सीट से उठ खड़े हुए। दरअसल, लेटर पर डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल बीएसएफ डीके उपाध्याय के सिग्नेचर थे और वह साल 2012 में ही रिटायर्ड हो चुके थे। बीएसएफ ऑफिसर ने पुलिस बुला ली। लड़की ने पुलिस को बताया कि कोलापुर में एक व्यक्ति ने उससे ढाई तोला सोना और 20 हजार रुपए लेकर जॉइनिंग लेटर दिया है। इसकी पड़ताल के लिए पुलिस लड़की को लेकर कोलापुर पहुंची। वहां वह लेटर देने वाले व्यक्ति के बारे में कुछ नहीं बता सकी। उससे फिर सख्ती पूछताछ हुई। उसने बताया कि यह लेटर उसने खुद बनाया है

 

सनमति ने बीएसएफ से जारी हुई सिलेक्शन लिस्ट को इंटरनेट से निकाला। इसे एडिट कर अपना नाम जोड़ लिया। इसके बाद इंटरनेट से ही जॉइनिंग लेटर कॉपी किया और एडिट सॉफ्टवेयर में यह फाइल सेव कर खुद का नाम और फोटो लगा दी। उसका प्लान था कि शादी होने के बाद वह नौकरी नहीं जाने की बात कहकर लेटर फाड़ देगी। पुलिस को सनमति ने बताया कि उसने फरवरी में जॉइन करने का लेटर बनाया था। सोचा था कि शादी हो जाएगी तो सभी को सब कुछ खुद ही बता देगी, लेकिन इसी बीच उसके ससुरालवालों ने नई शर्त रख दी कि लड़के की बहन की शादी पहले होगी। इधर, लड़के के घरवाले आसपड़ोस में बता चुके थे कि उनकी होने वाली बहू का सिलेक्शन BSF में हो चुका है।

जानकारी के अनुसार बात दे एसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि युवती ने बताया है कि वह एनसीसी कैडेट रही है। उसके पास C-कैटेगरी का सार्टिफिकेट है। एनसीसी कैडेट रहते हुए वह राजपथ पर परेड भी कर चुकी है। उससे और पूछताछ की जा रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!