रतन और टाटा की लड़ाई में बकरियों की गई जान

जबलपुर। जबलपुर के चरगवां से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां रतन और टाटा की लड़ाई में दो बकरियों की जान चली गई। घटना जिले के चरगवां थाना क्षेत्र के मिर्गा गांव की है, जहां रतन चक्रवर्ती की शिकायत पर पुलिस ने टाटा चढ़ार के खिलाफ दो बकरियों की चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित टाटा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि मिर्गा निवासी रतन चक्रवर्ती ने थाने में दो बकरियां के चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, उसे बकरी चोरी करने का शक गांव के ही टाटा उर्फ सुखराम चढ़ार पर था। पुलिस ने टाटा को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की, जहां टाटा ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। टाटा ने बताया कि उसने दोनों बकरियां चुराई हैं और चोरी का आरोप ना लगे, इसलिए दोनों बकरियों को रानी अवंती बाई नहर में फेंक दिया है। पुलिस ने दोनों बकरियों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!