Saturday, April 19, 2025

100 करोड़ से अधिक के गहनों से हुआ भगवान राधा-कृष्ण का शृंगार

ग्वालियर। श्री राधा-कृष्ण के गहनों में बहुमूल्य रत्नों से जडि़त सोने के जेवरात हैं। इनमें राधाकृष्ण का सफेद मोती वाला पंचगढ़ी हार, सात लड़ी हार में 62 असली मोती और 55 पन्ने लगे हैं। भगवान कृष्ण सोने के तोड़े तथा सोने का मुकुट, राधाजी का ऐतिहासिक मुकुट, जिसमें पुखराज और माणिक जडि़त के साथ बीच में पन्ना लगा है। यह मुकुट लगभग तीन किलो वजन का है।

राधा रानी के मुकुट में 16 ग्राम पन्ना रत्न लगे हुए हैं। श्रीजी तथा राधा के झुमके, सोने की नथ, कंठी, चूडिय़ां,कड़े इत्यादि हैं। भगवान के भोजन के लिए सोने, चांदी के बर्तन हैं। भगवान की समई, इत्र दान, पिचकारी, धूपदान, चलनी, सांकरी, छत्र,मुकुट, गिलास, कटोरी, कुंभकरिणी, निरंजनी आदि भी हैं।  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!