इंदौर। रूस यूक्रेन के तनाव से सोने में निवेशकों की पूछताछ बढ़ने लगी है जिससे अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना मजबूत बोला जा रहा है। सोने के विपरीत दिशा में चलने वाला, अमेरिकी डालर इंडेक्स में पिछले सप्ताह जबरदस्त बिकवाली का दबाव रहा और इसमें 2 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिकी डालर इंडेक्स में यह गिरावट मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक रही है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर कामेक्स पर सोना बढ़कर 1810 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे इंदौर में सोना आंशिक सुधरकर 49600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इंदौर में चांदी 150 रुपये टूटकर 62300 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गई। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1810 नीचे में 1804 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.58 नीचे में 22.40 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोना केडबरीरवा 49600 सोना (आरटीजीएस) 49500 सोना 22 कैरेट (91.60) 45340 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। गुरुवार को सोना 49550 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 62300 चांदी कच्ची 62400 चांदी (आरटीजीएस) 62100 रु. प्रति किलो रह गई। गुरुवार को चांदी 62450 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन : सोना स्टैंडर्ड 49700, सोना रवा 49600, चांदी पाट 62600, चांदी टंच 62500।
रतलाम: चांदी चौरसा 62450, टंच 62550, सोना स्टैंडर्ड 49600 रवा 49550 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।