सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए सर्राफे में आज क्या है रेट

इंदौर। वैश्विक बाजार में सोना पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद बुधवार को मुनाफावसूली की बिकवाली दिखी। लेवाल कमजोर होने से गिरावट देखने को मिली है। इसके समर्थन में चांदी में भी जोरदार नरमी आई है। बताया जा रहा है कि मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने भी बुलियन मार्केट की चमक फीकी कर दी है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना 14 डॉलर घटकर ऊपर में 1,902 नीचे में 1896 डॉलर प्रति ओंस रह गया। दूसरी ओर चांदी 42 सेंट घटकर ऊपर में 2796 नीचे में 2769 डॉलर प्रति ओंस रह गई।

इसके चलते इंदौर मार्केट में सोना 200 और चांदी 1000 रुपये सस्ती हुई है। बुधवार को इंदौर में हुए प्राइवेट कामकाज में सोना कैडबरी-रवा घटकर 50400 ,सोना (आरटीजीएस) 50400, सोना 22 कैरेट (91.60) 46175 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। मंगलवार को सोना कैडबरी-रवा 50600 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 71000,चांदी कच्ची 71200, चांदी (आरटीजीएस) 72500 रुपये प्रति किलो रह गई। मंगलवार को चांदी चौरसा 72000 रुपये पर बंद हुई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!