Friday, April 18, 2025

सोने-चाँदी के दाम में बड़ी गिरावट , पिछले10 महीने में सबसे सस्ता हुआ भाव 

नई दिल्ली सोने के दामों में रोज गिरावट हो रही है, इस समय ग्राहकों के पास सोना खरीदने का अच्छा मौका है, क्योंकि 10 ग्राम गोल्ड के रेट गिरकर 44,400 रुपये के करीब आ गये हैं, भारतीय बाजार में आज लगातार आठवां दिन है जब सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है, शुक्रवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.3% गिरकर 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी वायदा 0.6% फिसलकर 65,523 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 22 कैरेट सोने के भाव 42910 तक पहुंच गए हैं।

पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमतें घटकर कई महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं, दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 44,589 पर बंद हुई थी, सोना पिछले 10 महीने के निचले स्तर पर जा चुका है, तब से अब तक इसके दाम में करीब 12000 रुपए की कमी आई है, बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज गोल्‍ड के भाव 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए, कल सोने की कीमत 368 रुपये की कमी हुई है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम 9 महीने के निचले स्तर पर हैं, हाजिर सोना 0.2% घटकर 1,693.79 डॉलर प्रति औंस रहा। 22 कैरेट सोने के भाव दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी वायदा 65,523 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, वहीं अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी 0.2% बढ़कर 25.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

घरेलू बाजार में सोने की जोरदार मांग बनी हुई है, शादियों का सीजन चल रहा है और कीमतें काफी नीचे आ गई हैं, ऐसे में मांग का दबाव और बढ़ेगा, इस लिहाज से कीमतों में गिरावट शॉर्टटर्म की बात है, सोना जल्द बाउंस बैक करेगा, इसलिए यह सोने के ज्वैलरी खरीदने का सबसे सुनहरा माैका है, एक्सपर्ट का कहना है कि सोना 43,880 रुपये तक आ सकता है।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!