इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की बिकवाली आने और निवेशकों की पूछताछ बेहद कमजोर होने से कामेक्स वायदे में चांदी 20 डालर से नीचे पहुंच गई जिससे इंदौर में तीसरे दिन भी चांदी की कीमतों में मंदी का सिलसिला जारी रही। गुरुवार को इंदौर में चांदी 400 रुपये टूटकर 58250 रुपये प्रति किलो रह गई।
वहीं कामेक्स पर चांदी 42 सेंट घटकर 19.85 डालर प्रति औंस रह गई। दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत में गिरावट के बावजूद घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत में सुधार देखा गया। इंदौर में सोना आंशिक सुधरकर 52725 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि बाजार में ग्राहकी का सपोर्ट बेहद कमजोर है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1767 नीचे में 1760 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 19.85 नीचे में 19.60 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52725 सोना (आरटीजीएस) 53400 सोना (91.60 कैरेट) 48915 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुध्ावार को सोना 52675 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 58250 चांदी कच्ची 59350 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 58200 रुपये प्रति किलो बोली गई।