इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार शाम को सटोरियों की सक्रियता बढ़ने के कारण वायदा सुधरकर बंद हुआ। कामेक्स पर सोना 8 डालर बढ़कर और चांदी 7 सेंट बढ़कर बंद हुई। इधर, भारतीय बाजारों में भी नीचे दामों पर छोटे निवेशकों की पूछताछ रहने से इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में सुधार का रुख जारी रहा। इंदौर में सोना केडबरी रवा 150 रुपये बढ़कर 52200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 450 रुपये बढ़कर 54000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
ज्यादातर सटोरियें कटान के पूर्व मंदी का वातावरण बनाने में सफल हो गए है और वो नीचे दामों पर खरीदारी पर उतर आए है। कामेक्स पर सोना 1712 डालर प्रति औंस और चांदी 18.02 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के एनालिस्ट नृपेंद्र यादव कहते हैं कि कामकाजी सप्ताह होते-होते कीमती धातुओं के भाव में आक्रामक मौद्रिक नीति के चलते लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है