Saturday, April 19, 2025

मकर संक्रांति पर बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें 10 ग्राम गोल्ड का ताजा रेट

भोपाल। सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं या फिर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. BankBazaar.com के मुताबिक आज यानी 14 जनवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 7,420 रुपये और 1 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 7,791 रुपये है.

भोपाल में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव
राजधानी भोपाल में कल यानी सोमवार को 22 कैरेट सोना 73,950 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका था, जबकि 24 कैरेट सोना 77,650 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका था. वहीं आज यानी मंगलवार 14 जनवरी को सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है. 22 कैरेट सोने की कीमत 74,200 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 77,910 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

भोपाल में चांदी की कीमत
चांदी की बात करें तो आज भोपाल में चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है. बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक सोमवार को भोपाल में चांदी 1,01,000 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, वहीं आज मंगलवार को 1,02,000 रुपये बिकेगी.

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता की पहचान के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषणों पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज़्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है जबकि कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं. कैरेट 24 से ज़्यादा नहीं होता और कैरेट जितना ज़्यादा होगा सोना उतना ही शुद्ध होगा.

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!