Friday, April 18, 2025

सोने चांदी के भाव में आई तेजी, चांदी की ये रही कीमतें

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट के लिए बीता कारोबारी सप्ताह तेजी वाला रहा। रूस-युक्रेन युद्ध, महंगाई की चिंता के कारण इस सप्ताह निवेशकों का ध्यान कीमती धातुओं पर टिका रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार के असर से भारतीय बाजारों में भी दोनों धातुओं के दाम बढ़ते चले गए। बीते छह कारोबारी दिवसों में इंदौर में सोना करीब 650 रुपये उछलकर शनिवार को 52200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 900 रुपये बढ़कर 68000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। 21 मार्च को इंदौर में सोना 51550 और चांदी 67100 रुपये पर बिके थे। अभी शादियों का सीजन नहीं होने से भारतीय बाजारों में गहनों में छुटपुट मांग बनी हुई है।

 

ज्वेलर्स आगे वैवाहिक डिमांड बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। इससे आगे भी सोने-चांदी में मंदी नजर नहीं आ रही है। वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने पिछले दिनों कहा कि इस बात के सबूत हैं कि रूस अपने सोने के भंडार का उपयोग करके चौतरफा लगे प्रतिबंधों को धता बताने की कोशिश कर रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 16 मार्च को उधार लेने की लागत 25 बेसिस अंक बढ़ा दी थी। तब से शीर्ष अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीति निर्माताओं ने बढ़ती मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए इस वर्ष मौद्रिक नीति को सख्त करने के लिए अधिक आक्रामक दृष्टिकोण अपनाने का संकेत दिया है। कामेक्स पर सोना 1957 डालर प्रति औंस और चांदी 25.47 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

 

इंदौर में सोना केडबरीरवा 52200 सोना (आरटीजीएस) 53100 सोना 22 कैरेट (91.60) 48640 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना केडबरी 52100 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 68000 चांदी कच्ची 68100 चांदी (आरटीजीएस) 70300 रु. प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 68000 रुपये पर बंद हुई थी।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!