الرئيسية प्रदेश भोपाल में 22 दिन में सोना 2300 और चांदी 6000 रुपये महंगी...

भोपाल में 22 दिन में सोना 2300 और चांदी 6000 रुपये महंगी हुई

file photo

भोपाल में पिछले 22 दिन में सोना 2300 रुपये एवं चांदी 6000 रुपये तक महंगी हुई है। सराफा कारोबारी अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर आ रही तेजी का असर भोपाल में होने की बात कह रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भी दोनों धातुओं के महंगी होने का अनुमान है।

ये भी पढ़े : POLICE के साथ की अभद्रता महिला टीआई और सब इंस्पेक्टर से की झूमाझटकी

वर्तमान में 10 ग्राम (23 कैरेट) सोना 51 हजार 800 रुपये एवं एक किलो चांदी के भाव 66 हजार रुपये है। चांदी में सबसे ज्यादा उछाल आया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि चांदी फिर रिकॉर्ड बना सकती है। अगस्त माह में चांदी 70 हजार रुपये के पार पहुंच चुकी है, जबकि सोना 58 हजार रुपये तक पहुंच चुका है। कोरोना वैक्सीन बनने की खबरों व टेस्टिंग के चलते आठ अगस्त के बाद भावों में गिरावट आई थी, जो नवंबर तक बनी रही थी, लेकिन अब फिर से भाव बढ़ने लगे हैं।

ये भी पढ़े : इंदौर डबल मर्डर – जिस बेटी को नाज से पाला, उसने ही लिखा मां-बाप का ‘कत्लनामा’

22 दिन में इतने बढ़े भाव

सोना- 2300 रुपये प्रति 10 ग्राम (23 कैरेट)

चांदी- 6000 रुपये प्रतिकिलो

ये भी पढ़े :  CM शिवराज की चेतावनी- बदमाशों प्रदेश छोड़ दो, नहीं तो मामा मसल देगा !

इसलिए महंगा

सराफा व्यापारी एसोसिएशन के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में निवेशकों ने शेयर मार्केट की बजाय सोना-चांदी में निवेश किया था। इससे भावों में तेजी आई थी, लेकिन अगस्त के दूसरे सप्ताह में कोरोना वैक्सीन बनने की खबरों ने भाव में गिरावट ला दी। इससे अगस्त से नवंबर तक भाव राहत दे रहे थे, किंतु दिसंबर में अंतराष्ट्रीय स्तर पर वापस तेजी आ गई। ब्रिटेन में कोरोना को लेकर आई उथल-पुथल के कारण निवेशकों का रुझान फिर से सोना-चांदी की ओर बढ़ रहा है। इस कारण भाव में तेजी आने लगी है।

ये भी पढ़े : 2 बार मध्यप्रदेश के CM रहे वोरा का 93 साल की उम्र में निधन, 18 साल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

error: Content is protected !!
Exit mobile version