الرئيسية प्रमुख खबरें नहीं रहे Goldan BABA लंबी बीमारी के बाद एम्स में ली अंतिम...

नहीं रहे Goldan BABA लंबी बीमारी के बाद एम्स में ली अंतिम सांस, जानें कौन हैं गोल्डन बाबा 

फाइल फोटो : नहीं रहे Goldan BABA लंबी बीमारी के बाद एम्स में ली अंतिम सांस, जानें कौन हैं गोल्डन बाबा 
नई दिल्ली :- गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर सुधीर कुमार मक्कड़ का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को एम्स में निधन हो गया हैं। मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले गोल्डन बाबा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह हरिद्वार के कई अखाड़ों से जुड़े थे। इससे पहले वह दिल्ली में गारमेंट्स का कारोबार करते थे। बताया जाता है कि अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए उन्होंने संन्यासी बनने का फैसला लिया था।
जानें-  सुधीर कुमार मक्कड़ को क्यों कहा जाता था गोल्डन बाबा ?

सोने (गोल्ड) को अपना इष्ट मानने वाले गोल्डन बाबा हमेशा सोने के आभूषणों से लदे रहते थे। साल 1972 से ही उनका यही रूप देखा जाता रहा है। गोल्डन बाबा हमेशा अपनी दसों उंगलियों में अंगूठी के अलावा बाजूबंद और लॉकेट भी पहने रहते थे। अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने 25-30 बॉडीगार्ड भी लगा रखे थे। पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में रहने वाले 
सुधीर कुमार मक्कड़ काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था और मंगलवार देर रात उन्होंने एम्स में ही अंतिम सांस ली है।

गोल्डन बाबा पर कई आपराधिक मुकदमे भी है दर्ज

जानकारी के अनुसार बाबा जब भी कांवड़ यात्रा पर निकलते थे तो सोने से लैस होकर निकलते थे। जूना अखाड़े से ताल्लुक रखने वाले गोल्डन बाबा के बारे में कहा जाता है कि अपने पापों से बचने के लिए उन्होंने संत का चोला पहन लिया था और यह भी कहा जाता है कि एक टाइम पर हिस्ट्रीशीटर रहे हैं। जो मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज हैं उनमें अपहरण, धमकी, फिरौती जैसी कई अन्य मुकदमे शामिल हैं। संन्यासी बनने से पहले गोल्डन बाबा गारमेंट्स के कारोबार में थे।

गोल्डन बाबा का पूर्वी दिल्ली में है आश्रम

गांधीनगर के अशोक गली में उन्होंने अपना छोटा-सा आश्रम भी बनाया था। इसके अलावा हरिद्वार के कई अखाड़ों से भी उनके नाम जुड़े हैं। कहा जाता है कि वह अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए अध्यात्म की शरण में आए थे। यह भी कहा जाता है कि कांवड़ यात्रा पर बाबा हर साल लाखों रुपये खर्च करते थे। जब कोई बाबा से सवाल करता कि इतना पैसा कहां से आता है तो उनका एक ही जवाब होता था- भोलेनाथ की कृपा है। बाबा का एक घर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भी है। 
अन्य खबरें : भारत सरकार ने TIKTOK समेत इन बड़े 59 Chinese Mobile Applications पर लगाया प्रतिबंध : देखें लिस्ट
error: Content is protected !!
Exit mobile version