19.8 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

Must read

भोपाल – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ा अपडेट आया है। जानकारी के मुताबिक, इस योजना की 18वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में 5 अक्टूबर 2024 को ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर यह तारीख संभावित बताई जा रही है।

1 करोड़ से ज्यादा किसानों को होगा फायदा

मध्यप्रदेश के 1 करोड़ से अधिक किसान इस किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। योजना के तहत, किसानों को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इससे पहले अब तक 17 किस्तें किसानों के खातों में जमा की जा चुकी हैं। इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की जमीन होती है।

कैसे चेक करें किस्त का स्टेटस

जो किसान अपनी किस्त का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, वे पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट के Farmers Corner सेक्शन में जाकर Beneficiary Status पर क्लिक करें और अपना खाता नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपको अपने खाते का स्टेटस दिख जाएगा।

eKYC कराना जरूरी

सरकार ने स्पष्ट किया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी eKYC पूरी कर ली है और बैंक अकाउंट को योजना से लिंक कर लिया है। अगर किसी किसान की eKYC नहीं हुई है, तो उसके खाते में किस्त नहीं पहुंचेगी। ऐसे किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर eKYC करा सकते हैं।

eKYC न कराने पर नहीं मिलेगी किस्त

सरकार ने किसानों को आगाह किया है कि अगर उन्होंने अपनी eKYC पूरी नहीं की है, तो उन्हें 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक eKYC नहीं कराई है, उन्हें जल्द से जल्द इसे पूरा कराना होगा ताकि उनकी किस्त समय पर उनके खाते में ट्रांसफर हो सके।

यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक बड़ी राहत है, और 18वीं किस्त जारी होने से एक बार फिर से किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!