الرئيسية प्रमुख खबरें लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करने वाले लाखों यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द...

लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करने वाले लाखों यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द कर पाएंगे ट्रेन में सफर

FILE PHOTO

नई दिल्ली | कोरोना काल के दौरान बंद की गई लोकल ट्रेनों को भी अब शुरू करने की तैयारी रेलवे कर रहा है। कुछ माह पहले लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई गई, अब इससे आगे बढ़ते हुए रेलवे लोकल ट्रेनों को भी चलाने की तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने 35 लोकल ट्रेनें चलाने की अनुमति दे दी है। रेलवे की ओर से जल्द इन्हें चलाने की तिथि भी घोषित की जाएगी।

लोकल ट्रेनें न चलने की वजह से अभी भी ट्रेन में सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली एनसीआर के लाखों पैसेंजरों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव जैसी तमाम जगहों से लाखों यात्री रोजाना ही इन ट्रेनों का इस्तेमाल करके दिल्ली तक आते जाते थे मगर कोरोना के बाद से अब उनको अपने निजी साधन से ही यहां तक आना पड़ रहा है

चूंकि दिल्ली में तमाम तरह के थोक कारोबार के बाजार है इस वजह से एक बड़ा तबका इन लोकल ट्रेनों का इस्तेमाल करके इन बाजारों तक भी पहुंचता था मगर कोरोना काल के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया जिससे उनको समस्या होने लगी। अब इन ट्रेनों के फिर से शुरू हो जाने के बाद इन बाजारों में रौनक बढ़ेगी और रेलवे को भी फायदा होगा।

ससे पहले रेलवे की ओर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक और सुविधा शुरू की गई थी। इसके तहत अब यात्रियों को डिस्पोजेबल बेड रोल किट सुविधा प्रदान की गई। इसका लाभ लेने के लिए यात्री को तीन सौ रुपये चुकाने होंगे। इसमें यात्री को एक कंबल, दो चादर, तकिया व कवर, मास्क, टूथ ब्रश, पेस्ट, कंघी, मास्क, पेपर शाप, सैनिटाइजर और बिस्तर को साथ ले जाने के लिए एक बैग मिलेगा। यदि यात्री सिर्फ कंबल लेना चाहता है तो उसे डेढ़ सौ रुपये देने होंगे।

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

error: Content is protected !!
Exit mobile version