रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन 5 ट्रेनों में मिलेगा जनरल टिकट.

जबलपुर । रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को राहत दी है। अब उन्हें इन कोच में सफर करने के लिए आरक्षित टिकट नहीं लेनी होगी। वे आज से काउंटर या ऑनलाइन जनरल टिकट लेकर भी जनरल कोच में सफर कर सकते हैं। यह सुविधा जबलपुर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों में दी गई है।

 

रेलवे के मुताबिक जल्द ही वह अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा देगा। जबलपुर रेल मंडल के मुताबिक सोमवार से जबलपुर-रीवा शटल, जबलपुर-रीवा व जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी के साथ इटारसी से भोपाल जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में जनरल टिकट लेकर सफर कर सकते हैं।

 

 

 

-जबलपुर-रीवा शटल ट्रेन नंबर 01705/06 में रेलवे ने सामान्य श्रेणी के दो डब्बे डी 9, डी 10 कोच में

 

– जबलपुर-रीवा इंटरसिटी गाड़ी नंबर 02289/90 में भी डी 01,15,16,17 कोच में

 

– जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी ट्रेन नंबर 020 51/52 के डी 5 और 6 व पार्सल यान में

 

इटारसी-प्रयागराज पैसेंजर गाड़ी न. 01117 के डी 6,7,8,9 नंबर कोच में

 

– इटारसी से भोपाल जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस गाड़ी नं. 01271/72 में भी डी. 6, 9 में

 

– भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली गाड़ी नंबर 01161/ 62 में डी 10,11 में

 

-भोपाल से ग्वालियर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04197

 

 

-कोटा से नागदा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 09802 में भी

 

अभी इन ट्रेनों में नहीं है सुविधा- गोंडवाना, संपर्कक्रांति, अमरावती, नर्मदा, अमरकंटक, श्रीधाम, महाकौशल, ओवरनाइट, सोमनाथ, चित्रकूट और शक्तिपुंज एक्सप्रेस में अभी आरक्षित सीट लेकर ही जनरल कोच में सफर करना होगा। हालांकि रेलवे जल्द ही इन ट्रेनों में भी जनरल यात्रियों को राहत देगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!