الرئيسية प्रदेश रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर,इन पांच ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकट..

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर,इन पांच ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकट..

भोपाल। भोपाल से ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने पांच और ट्रेन में जनरल टिकट की सुविधा शुरू की है। भोपाल मंडल से प्रारंभ और समाप्त होने वाली 5 ट्रेन में निर्धारित कोच में अनारक्षित लेकर अब यात्री की जा सकती है। इनमें अब रिजर्वेशन कराना अनिवार्य नहीं है। यह सुविधा 5 दिसंबर से शुरू होगी।

इन ट्रेन में सुविधा शुरू होगी

 

गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी (D-1) के एक, एसएलआर ( DL1 और DL2) के 2 अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।

 

गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी (D2 एवं D3) के 2 एवं एसएलआर (DL1 और DL6) के 2 अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।

 

गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी (D4 & D5) के 2 और एसएलआर (DL1 और DL 2) के 2 अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।

 

गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉक्टर अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी (D11 से D15 तक) के 5 एवं एसएलआर (DL1 & DL 2) के 2 अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।

 

गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी (D11 से D15 तक) के 5 एवं एसएलआर/डी (DL1 & DL 2) के 2 अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version