नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देशवासियों को एक और सुविधा की सौगात दी है। सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत ‘Mera Ration App’ लॉन्च कर दिया है। राशन कार्ड धारक गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने मेरा राशन एप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए ऐसे मजदूरों को काफी मदद मिलेगी जो काम के सिलसिले में एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं। इस ऐप का लाभ सिर्फ 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ही मिल पाएगा।
मेरा राशन कार्ड एप को लॉन्च होने से विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों, उचित मूल्य की दुकान या राशन दुकान के डीलरों और अन्य हितधारकों के बीच ओएनओआरसी से संबंधित सेवाओं को सुविधा मिलेगी। उपभोक्ता आसानी से राशन कार्ड का नंबर डालकर रजिस्टर्ड कर सकते हैं।