भोपाल। सोने के दामों में लगातार उतार चढ़ाव आ रहा है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं या फिर सोने की कीमतों के सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं। तो आपको इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि फिलहाल उछाल बेहद कम है। अगर आप सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 46,120 रुपए प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने के दाम 48,430 प्रति 10 ग्राम हैं।
कल की बात करें तो भोपाल सराफा बाजार में 6 जनवरी को 22 कैरेट सोने (22 K Gold) के दाम 46,320 था, जबकि आज भोपाल में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 46,120 रुपए रहेगी।
वहीं बात अगर चांदी की तो चांदी के दाम में उछाल आया है कल तक जो चांदी 66,100 रुपये किलो बिक रही थी। वहीं आज रुपये 65,400 के हिसाब से बिकेगी।
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।