प्रदेश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर अच्छी खबर: दिल्ली से भोपाल जा रहा ऑक्सीजन टैंकर पलटा, 20 टन ऑक्सीजन सुरक्षित..

भोपाल। देश भर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं। दिल्ली से भोपाल एक बड़ा आइनोक्स कंपनी का एयर कैप्सूल कंटेनर आक्सीजन लेकर जा रहा था, जो शनिवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे श्यामपुर में अल्फा कालेज के पास पलटी खा गया।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अंधेरा होने व सामने से दूसरे वाहन की चकाचौंद से कंटेनर डिवाडर से टकराया और अनियंत्रति होकर पलट गया। जिसे निकालने के लिए श्यामपुर व कुरावर से दो क्रेन बुलाई गई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एसएस चौहान, एसडीओपी सीएम द्विवेदी, श्यामपुर थाना प्रभारी भंवर सिंह भूरिया, तहसीलदा अतुल शर्मा सहित बड़ी संख्या में राजस्व व पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया है। जो आक्सीन कंटेनर को दो क्रेनों की मदद से सीधा करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन अक्सीजन 40 टन भरी होने से जब वह सीधा नहीं हुआ तो एक क्रेन राजगढ़ से बुलाई गई है।

एसपी एसएस चौहान ने बताया की मौके पर चार क्रेन है, लेकिन रिसाव न हो इसलिए एहतियात बरती जा रही है, वहीं भोपाल से दो बड़ी क्रेन और बुलाई जा रही है। कंटेनर को सीधी करने का प्रयास 4 घंटे से लगातार जारी है। हादसे में कंटेनर का ड्राइवर व क्लीनर सुरक्षित है, वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!