Home होम Google का हुआ सर्वर डाउन, इस तरह की हो रही दिक्कत 

Google का हुआ सर्वर डाउन, इस तरह की हो रही दिक्कत 

भारत में गूगल और जीमेल का सर्वर डाउन हो गया है। गुरुवार सुबह से ही यूजर्स को जीमेल से ईमेल करने और फाइल अटैचमेंट में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा भी जीमेल से जुड़ी कई सेवाओं में परेशानी आ रही है। गूगल ड्राइव को लेकर भी लोग सोशल मीडिया शिकायत कर रहे हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर भी वीडियो अपलोड करने में कुछ तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है। गूगल कंपनी ने खुद कंफर्म किया है कि कुछ यूजर्स के लिए जीमेल डाउन है। बताया जा रहा है कि जीमेल पर ऐक्टिव यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा होने की वजह से सर्विस डाउन हो गया है। भारत में समेत दुनिया भर में कई यूजर्स के सामने इस तरह की समस्या आ रही है।  फिलहाल कंपनी इसे ठीक करने की लगातार कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़े : MP में गरीबों को मिलेगा एक रुपए किलो गेहूं, चावल व नमक, कही से भी ले सकते हैं 

ये भी पढ़े : दुनिया को बीमार बनाने वाले वूहान में मना अनोखा जश्न, यह आपको देखना बहुत जरुरी

error: Content is protected !!
Exit mobile version