सरकारी नौकरी 10वीं पास युवाओं के लिए 3600 पदों पर निकली जानिए 

नई दिल्ली |  सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि भारतीय डाक विभाग ने दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे|

कुल 3679 वैकेंसी
ग्रामीण डाक सेवक के पद पर दिल्ली पोस्टल सर्किल में 233, आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल में 2296 और तेलंगाना पोस्टल सर्किल में 1150 वैकेंसी निकली हैं. यानी तीनों पोस्टल सर्किल में कुल 3679 वैकेंसी निकली हैं |

 

कौन कर सकता है अप्लाई
10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि
आवदेन की अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2021 है.

 

कैसे होगा चयन
इन वैकेंसी के कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी.

आयु सीमा
इन वैकेंसी के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष आयुसीमा तय की गई है.
आयुसीमा का निर्धारण 27 जनवरी 2021 के आधार पर किया जाएगा.

आयु सीमा में छूट
अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

वेतनमान
बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये।
जीडीएस/एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये

पद पाने के लिए अन्य जरूरी शर्तें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!