19.1 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

सरकारी बैंक ने निकाली बंपर भर्ती,ये लोग कर सकते है अप्लाई

Must read

भोपाल। बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी का मौका ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज और ग्रामीण कृषि बैंकिंग विभाग में भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत 47 एग्री मार्केटिंग ऑफिसर समेत 167 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी 27 जनवरी तक बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये हैआयु सीमा

हेड वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (इन्वेस्टमेंट एंड इंश्योरेंस) – 31 से 50 साल
वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (इन्वेस्टमेंट एंड इंश्योरेंस)- 24 से 45 साल
इन्वेस्टमेंट रिसर्च मैनेजर (पोर्टफोलियो एंड डाटा एनालिसिस एंड रिसर्च)– 23 से 35 साल
पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट – 22 से 35 साल
NRI वेल्थ प्रोडक्ट मैनेजर – 26 से 40 साल
प्रोडक्ट मैनेजर (ट्रेड एंड फोरेक्स) – 24 से 40 साल
ट्रेड रेगुलेशन- सीनियर मैनेजर- 24 से 40 साल
प्रोडक्ट हेड-प्राइवेट बैंकिंग – 24 से 45 साल
ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल RM सेंटर) – 31 से 45 साल
प्राइवेट बैंकर – रेडियंस प्राइवेट – 33 से 50 साल
एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर – 25 से 40 साल
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले OBC वर्ग के कैंडिडेट्स को 3 साल और SC-ST वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता

हेड वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। वहीं, एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए कैंडिडेट के पास एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

ऐसे होगी सिलेक्शन प्रोसेस

कैंडिडेट्स का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के जरिए किया जाएगा।

यह है आवेदन शुल्क

सामान्य, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!