ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बीजेपी के अंदर चल रही बैठकें और सियासी हलचल को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसी भी प्रकार के बदलाव को नकार दिया है। उन्होंने कहा है, कि प्रदेश में कोई अस्थिरता नहीं है और सरकार स्थाई रूप से अपना काम कर रही है। कांग्रेस ने ट्वीट करके बीजेपी के सीएम बदलने की संभावना जताई थी ,इसके जवाब में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, कि बीजेपी का सीएम कांग्रेस के तय नहीं करेगी।
पार्टी ने शिवराज जी को तय किया है, वहीं मुख्यमंत्री हैं। इसके अलावा उन्होंने महंगाई पर कहा कि सरसों के तेल में मिलावट को सरकार ने बंद कर दिया है। इसलिए सरसों का तेल महंगा हो गया है और दालों को सस्ता करने के लिए स्टॉक ओपन करवा दिए गए हैं। इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान आंदोलन पर कहा है,कि सरकार किसानों से बातचीत को तैयार है, लेकिन बिल वापस नहीं होगा।
Recent Comments